स्वदेश वाणी (डिजिटल डेस्क): राजस्थान में आये पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी रांची में भी दिख रहा है. राजधानी में शनिवार रात से ही हल्की बारिश शुरू हो गयी थी. रविवार को दिन भर आकाश में बादल छाये रहे. रुक-रुक कर बारिश होती रही. दिन भर में करीब तीन मिमी से अधिक बारिश हो गयी थी. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ से झारखंड के करीब-करीब सभी जिले प्रभावित हुए हैं. सतगांवा कोडरमा में सबसे अधिक करीब 22 मिमी के आसपास बारिश हुई.
बता दे की, बादल और बारिश के कारण लोगों को ज्यादा ठंड का एहसास हुआ. बादलों की मौजूदगी के साथ राजधानी दिन भर कोहरे की चादर में लिपटा रही. जैसे-जैसे रात ढली, शहर में कोहरा और घना होता गया. वही, देर रात शहर में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गयी. उधर, खराब मौसम और घने कोहरे का असर ट्रेनों और विमानों के परिचालन पर भी पड़ा. छह विमानों को डायवर्ट किया गया, जबकि 12 विमानों को रद्द करना पड़ा.
इसे भी पढ़े... झारखंड: जनता की सहायता में तट पर रहने वाले ही निकले चोर, 3 पुलिसकर्मियों पर चार्जशीट दाखिल, जानिए क्या है पूरा मामला