स्वदेश वाणी (डिजिटल डेस्क): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड या बीएसईबी) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के छात्रों को बड़ी राहत दी है। एक फरवरी से शुरू हो रहीं 12वीं की परीक्षाओं में छात्र अब जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। समिति ने इस संबंध में नया नोटिस जारी कर कहा है कि शीतलहर के कारण छात्रों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्रों परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। बता दे की, अब इंटर के छात्र जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। दरअसल, इसकी जानकारी बोर्ड ने सभी छात्र, अभिभावक, डीईओ के साथ नोडल अधिकारियों को दी है। पहले जारी की गईं गाइडलाइंस में परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की मनाही थी। उन्हें चप्पल पहनकर ही परीक्षा देने की अनुमति दी गई थी।
बता दे की, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 से 14 फरवरी तक आयोजित होगी। इसमे 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो शिफ्ट- सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
इसे भी पढ़े... Corona Update In Bihar: 24 घंटे में कोरोना से पटना में 602 पॉजिटिव केस मिले, 6190 मरीजों ने रिकवर किया