पप्पू कुमार की रिपोर्ट
दारू(हजारीबाग) : अंतर्गत रामदेव खरिका पंचायत के झुमरा निवासी चंदन ठाकुर पिता स्व जगदीश ठाकुर का गोमिया में रेल से दोनों हाथ कट गया।इससे उनके सामने जीवन यापन की विकट समस्या आ गयी है। इनकी दो बेटी है बड़ी बेटी की उम्र 5 साल एवं छोटी बेटी की उम्र 9 महीना है। घटना के संबंध में बताते हुए चंदन ठाकुर ने बताया कि हमारी शादी आज से सात साल पूर्व गोमिया में हुई थी। शादी के बाद ससुराल वालों के दबाब से वहीं रहकर अपना रोजी रोटी करता था। मेरे ससुराल वाले अपना नया घर बनवा रहे थे। जहाँ मैं प्रतिदिन रात में वहीं जाकर सोया करता था। घटना के रात्रि में खाना खाकर साईकल से वहीं सोने जा रहा था। जब मैं गोमिया रेलवे क्रॉसिंग पास कर रहा था तब मेरा साईकल का अगला चक्का रेल पटरी में फंस गया । जिससे मैं गिर पड़ा। उसी दौरान रेल गाड़ी आयी और मेरा दोनो हाथ काट गया।