स्वेदश वाणी (डिजिटल डेस्क): पटना में रविवार को अब तक 602 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें 33 फॉलोअप केस है। संक्रमित लोगों में 418 पटना के रहने वाले हैं। वहीं, बाकी अन्य जिलों के हैं, जिनके सैंपल की जांच पटना में की गई थी। इधर, बिहार में कोरोना के खिलाफ तेजी से एंटीबॉडी तैयार हो रही है। इस कारण से अब संक्रमितों से अधिक संख्या ठीक होने वालों की है।
बता दे की, शनिवार को 3,003 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 6190 है। इससे रिकवरी रेट भी अब 96.07% हो गई है। हालांकि, अभी भी संक्रमण का खतरा ऐसे लोगों पर ज्यादा है, जो किसी गंभीर बीमारी से परेशान हैं। ऐसे ही दो संक्रमितों की मौत पटना AIIMS में हुई है।
दरअसल, बीते 24 घंटे में बिहार में 3,003 नए संक्रमित पाए गए हैं। यह संक्रमित 1,51,121 लोगों की जांच में मिले हैं। राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या 19,578 हो गई है, जबकि संक्रमण की दर 1.99% है। राजधानी पटना में सबसे अधिक 544 नए मामले आए हैं, इससे पटना की संक्रमण दर 11.22% हो गई है।
इसे भी पढ़े... घोर कलयुग: बेटी होने पर पति ने की पत्नी की हत्या, नवजात को लाश के पास छोड़कर फरार