आमोद दुबे की रिपोर्ट
बांका : चांदन प्रखंड के कुसुमजोरी पैक्स अध्यक्ष प्रदीप पोद्दार पर कार्यकारिणी सदस्य चेतू कोल द्वारा उसका फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप की जांच को गंभीरता से लेते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी संगीता झा द्वारा कुसुमजोरी पैक्स पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किया गया।इस अवसर पर बीसीओ रंजन कुमार राजीव,औऱ कई अन्य कार्यकारिणी सदस्य औऱ आरोप लगाने वाले चेतू कोल भी उपस्थित था। जांच के दौरान डीसीओ द्वारा चेतू कोल से इस संबंध में कोई भी सबूत मांगने पर नहीं दिया जा सका। जबकि खुद डीसीओ द्वारा सभी अभिलेखों की जांच करने और उस पर चेतू कोल के हस्ताक्षर की भी जांच की गई ,सभी हस्ताक्षर को पूरी तरह सही पाया गया। वही अध्यक्ष प्रदीप पोद्दार ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य चेतू कोल द्वारा बराबर अध्यक्ष से पैसे की मांग की जाती थी। इसकी पूर्ति नहीं करने के कारण कुछ लोगों के बहकावे में उसने इस प्रकार का झूठा आरोप लगा दिया ।पूरी जांच के बाद डीसीओ संगीता झा ने बताया कि आरोप काफी गंभीर था,इसलिए उन्होंने खुद इसकी जांच अपने स्तर से किया और आरोप को पूरी तरह गलत पाया गया। साथ ही साथ अन्य सदस्यों को भी यह हिदायत दी गई कि बिना किसी सबूत के इस प्रकार का आरोप लगाकर किसी को परेशान नहीं किया जाय। और सरकारी दिशानिर्देश के आलोक मेंअपना सुचारू तरीके से पूरा किया जाए।