स्वदेश वाणी (डिजिटल डेस्क): देश के सबसे अमीर शख्स का तमगा अब मुकेश अंबानी से हट कर अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी के पास पहुंच गया है।
दरअसल, शेयर बाजार में पिछले कुछ दिन से आ रही गिरावट का फायदा गौतम अडाणी को मिला है। रिलायंस के शेयरों में आई भारी गिरावट के चलते जिसके वजह से मंगलवार को गौतम अडाणी कमाई के मामले में मुकेश अंबानी से आगे निकल गए और देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
बता दे की, फोर्ब्स के रियल टाइम नेट वर्थ डाटा के अनुसार अडानी की संपत्ति इस समय करीब 6.72 लाख करोड़ रुपये है। वहीं, मुकेश अंबानी की संपत्ति 6.71 लाख करोड़ रुपये है। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर गौतम अडाणी इस समय दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स हैं।
इसे भी पढ़े... भारत के लोकतंत्र को सबसे बड़ा खतरा परिवारवादी पार्टियों से है बोले - पीेएम मोदी