ग्रामीणों ने कृषि मंत्री श्री पत्रलेख से जरमुंडी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के बारे में शिकायत करते हुए फ़रियाद किया कि पीएम आवास योजना , शौचालय ,आदि के लिए बालू आपुर्ति करने वाले ट्रेक्टर को उनके द्वारा पकड़ा जारहा है ऐसे में योजना का काम कैसे कर पायेंगे, इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए श्री पत्रलेख ने कहा कि पी एम आवास शौचालय निर्माण के लिए ले बालू आपूर्ति कर रहे ट्रैक्टरों को प्रशासन द्वारा नहीं रोका जाएगा इसके लिए उन्होंने शिकायत कर्ताओं से कहा कि आप लोग मुखिया से लिखित लेकर कार्य करे कोई नहीं रोकेगा
श्री मंत्री जाते जाते किसान आंदोलन को जम कर हवा दिए और किसानों से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली में कृषि कानून के विरोध में प्रर्दशन कर रहे 57 किसानों ने अपना बलिदान दिया है जो किसी भी हालत में बेकार नहीं जाना चाहिए इसके लिए समर्थन की जरूरत है आप सब सहयोग करें। आप सभी का समर्थन ही आंदोलन को मजबूत बनाने का काम करेगा।इस अवसर पर प्रेम कुमार साह के अलावे आनंदी जी महापति यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे|