याद दिला दें कि राज्य में फिलहाल 8वीं से12वीं तक की कक्षाएं ही चल रही थीं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे भी बंद करने का निर्णय लिया गया है। मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि आने वाले महीनों में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समय के मुताबिक ही होंगी। राजधानी के कई स्कूलों के शिक्षक और स्टाफ लगातार कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।
जिम और मनोरंजन पार्क भी किया गया बंद
बैठक में फैसला लिया गया कि बार और रेस्तरां में केवल 50 फीसदी लोगों को ही आने की इजाजत मिलेगी। शादी समारोह सहित किसी भी तरीके के सार्वजनिक कार्यक्रम में केवल 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति मिलेगी। फैसले के मुताबिक आगामी सात अप्रैल से सभी स्कूलों और कॉलेज की कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जायेंगी। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे। सरकार के आदेशानुसार जिम और सभी मनोरंजन पार्क भी बंद रखे जाएंगे। बैठक में संबंधित विभागों के मंत्री और अधिकारी शामिल हुए।