स्वदेश वाणी (डिजिटल डेस्क): रायपुर की जेवर दुकान से चोरी हुए जेवरात की बरामदगी के बाद इसे खपाने के आरोपी सिमडेगा पुलिस के अफसर व चालक पर सीआईडी ने चार्जशीट दायर कर दी है। सीआईडी ने इस मामले में बांसजोर के तत्कालीन थानेदार आशीष कुमार, दरोगा संदीप कुमार और चालक आरक्षी मो. शाहिद रजा खान के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है। वही, तीनों पुलिसकर्मियों को 24 अक्तूबर 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। गिरफ्तारी के बाद से तीनों आरोपी जेल में ही बंद हैं।
दरअसल, सीआईडी ने तीनों पुलिसकर्मियों आशीष कुमार, संदीप कुमार और मो शाहिद रजा खान को प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत जांच में दोषी पाया है। सरकारी पद पर रहते हुए तीनों पुलिसकमियों ने भ्रष्टाचार किया। वहीं चोरी के जेवरात को गलत नियत से खपाने के मामले में सरकारी सामान के अमानत में ख्यानत की धारा, जालसाजी समेत अन्य संगत धाराओं में चार्जशीट की गई है। इस दौरान, सीआईडी के अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में जेल बंद पुलिसकर्मियों पर चार्जशीट के बाद अग्रतर अनुसंधान जारी है। अनुसंधान के क्रम में आए आए तथ्यों के आधार पर अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। पूर्व में पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में सिमडेगा एसपी को हटाने की अनुशंसा राज्य सरकार से की थी।
इसे भी पढ़े... झारखंड के सरकारी स्कूलों में बच्चो की ऑनलाइन पढ़ाई अब भी चिंता का विषय: पढ़िए पूरी खबर