स्वदेश वाणी (डिजिटल डेस्क): राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है। 35 हजार स्कूलों में से महज 14 हजार स्कूलों में ही अभी ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। हालांकि इन स्कूलों में भी सभी छात्रों को सभी विषयों की सामग्रियां नहीं मिल पा रही हैं। राज्य के मात्र 7 हजार स्कूलों में ही विषयवार और शिक्षकवार वाट्स एप ग्रुप बन पाया है।
दरअसल, कोविड की दूसरी लहर की समाप्ति के बाद खुले स्कूल में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई, लेकिन तीसरी लहर में पटरी से उतरी ऑनलाइन पढ़ाई व्यवस्था फिर से पटरी पर चढ़ ही नहीं पा रही है। गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर के कारण फिलहाल स्कूल खुलने की संभावना कम ही है।
बता दे की, झारखंड शिक्षा परियोजना की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी के निर्देशों के बाद भी स्कूली बच्चों को डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए वाट्स एप ग्रुप नहीं बन पा रहा है। जेईपीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 35,441 स्कूलों में से 14,078 स्कूल में ही वाट्स एप ग्रुप बना है।
इसे भी पढ़े... Corona In Ranchi Update: रांची में कोरोना से 199 संक्रमित पाए गए, पांच गुना अधिक 1015 स्वस्थ हुए