स्वदेश वाणी
स्वदेश वाणी (डिजिटल डेस्क): साउथ चाइना सी में अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर USS कार्ल विन्सन पर लैंडिंग के दौरान F-35C प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद पायलट ने खुद को प्लेन से इजेक्ट कर लिया। इस हादसे में 7 सैन्य जवान घायल हो गए। बता दे की, नेवी ने बयान जारी करके बताया कि हादसा साउथ चाइना सी में रुटीन फ्लाइट ऑपरेशन के दौरान हुआ। पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से प्लेन से निकाला और उसे बाद में अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से रिकवर किया गया। पायलट की हालात स्थिर है।