शिकारीपाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट
झोपड़ी में चाय बनाने के दौरान झोपड़ी पर पलट गया था डस्ट लदा हाईवा
शिकारीपाड़ा(दुमका) : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जमरू पानी मौजा स्थित एक क्रेशर में आज सुबह एक हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है| क्रेशर डस्ट लदा हाईवा अनियंत्रित होकर मजदूरों की झोपड़ी के उपर पलट गया जिससे मौके पर ही डस्ट के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई| सूचना पाकर शिकारीपाड़ा पुलिस ने दोनों मृत मजदूरों के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है। मृत मजदूर की पहचान हबीबुल शेख 25 वर्ष एवं केबर शेख 27 वर्ष ग्राम देवताला पोस्ट झिकरहाटी थाना पाकुड़ मुफस्सिल जिला पाकुड़ के रुप में हुई हैं मृत हबीबुल के बड़े भाई ठेकारूल शेख ने बताया कि उसके गांव के 6 मजदूर जमरू पानी में लगभग 4 वर्षों से कार्य कर रहे हैं| सुबह चाय बनाने के क्रम में दो मजदूरों के ऊपर डस्ट लदा हाईवा पलट गया जिससे दोनों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई।